उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा लिखित पुस्तक 'लालू लीला' का हुआ लोकार्पण

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 03:46 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा लालू प्रसाद यादव पर लिखी किताब 'लालू लीला' का लोकार्पण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा के कई बड़े नेता शामिल हुए।
PunjabKesari
पुस्तक के लोकार्पण को लेकर कार्यक्रम स्थल और पब्लिकेशन हाउस की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था। गुरुवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती के अवसर पर इस किताब का लोकार्पण किया गया। इस दौरान सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद एक ताकतवर नेता थे लेकिन वह अपने कारनामों के कारण आज जेल में बैठे हैं। 
PunjabKesari
उपमुख्यमंत्री द्वारा लिखी गई यह किताब लालू के द्वारा अरबों की संपत्ति बनाने की भूख पर केंद्रित है। राज्य में भाजपा की सत्ता आने के बाद से ही सुशील मोदी लगातार लालू परिवार पर हमला बोल रहे हैं। मोदी ने पिछले कुछ समय में लगातार लालू परिवार की संपत्ति से जुड़े कई खुलासे किए। अब 'लालू लीला' नामक किताब लिखकर सुशील मोदी ने लालू परिवार पर हमला बोलने का नया तरीका खोजा है। यह 300 पन्नों की किताब है जिसमें लालू की बेनामी संपत्ति को लेकर सुशील मोदी ने कई खुलासे किए हैं।
PunjabKesari
इससे पहले सुशील मोदी ने इस कार्यक्रम में गड़बड़ी होने की आशंका व्यक्त करते हुए सीएम नीतीश कुमार से बात की। इस पर मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस अधिकारियों से बात करने पर पटना के एसएसपी मनु महाराज और जिलाधिकारियों को कार्यक्रम स्थल और पब्लिकेशन हाउस की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static