मुजफ्फरपुर कांड की जांच कर रहे SP का हुआ तबादला, अब लखनऊ के CBI एसपी करेंगे जांच

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 12:50 PM (IST)

पटना: बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है। इस मामले की जांच कर रहे सीबीआई एसपी का तबादला हो गया है। अब लखनऊ के सीबीआई एसपी बालिका गृह के मामले की जांच करेंगे। 

मुजफ्फरपुर मामले की जांच कर रहे सीबीआई एसपी जेपी मिश्र का तबादला हो गया। अब उनके स्थान पर देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में इस मामले की जांच होगी। जेपी मिश्र पटना में ही डीआईजी कार्यालय में तैनात रहेंगे। सीबीआई द्वारा इस मामले की जांच तेज कर दी गई है। सीबीआई कई बड़े अधिकारियों से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। 

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 34 बच्चियों के साथ यौन शोषण होने का मामला सामने आया है। इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है। इस मामले में बालिका गृह को चलाने पर एनजीओ के संचालक ब्रजेश ठाकुर सहित दस लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुजफ्फरपुर कांड में अपने पति का नाम आने के बाद समाज कल्याण विभाग की मंत्री मंजू वर्मा को इस्तीफा देना पड़ा था। 

prachi