एग्जिट पोल देखकर ICU में पहुंच गए हैं ममता-नायडू समेत सम्पूर्ण विपक्ष: गिरिराज

punjabkesari.in Monday, May 20, 2019 - 03:18 PM (IST)

पटनाः लोकसभा चुनाव का सातवां और अंतिम चरण संपन्न होने के बाद टेलिविजन चैनलों ने एग्जिट पोल के नतीजे जारी कर दिए है, जिसके मुताबिक बिहार में एनडीए को बढ़त मिल रही है। विपक्ष द्वारा इन नतीजों को लगातार नकारा जा रहा है। वहीं इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एग्जिट पोल को लेकर विपक्ष नेताओं पर निशाना साधा है।

गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि एग्जिट पोल देखकर ममता बनर्जी एवं चंद्रबाबू नायडू समेत सम्पूर्ण विपक्ष राजनीतिक रुप से आईसीयू में पहुंच गए हैं। अब 23 तारीख के बाद इन सभी को जनता के बीच राजनीतिक पश्चाताप करना चाहिए, ताकि इन्हें राजनीतिक मोक्ष की प्राप्ति हो सके।

बता दें कि बिहार में एग्जिट पोल ने राज्य की 40 सीटों में से एनडीए को 34 से 36, जबकि महागबंधन को 4 से 6 सीट मिलने का अनुमान जताया है। वहीं एग्जिट पोल के रुझानों पर नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही हैं।

 

Deepika Rajput