लालू का ट्वीट- नोटबंदी के बाद अब जनता करेगी कमल के फूल की वोटबंदी, JDU ने कसा तंज

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2019 - 03:42 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि उसने नोटबंदी ही नहीं रोजगार बंदी भी की है और युवाओं की सोचबंदी भी....अब जनता करेगी कमल के फूल की वोटबंदी।
PunjabKesari
लालू के इस ट्वीट का जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तीखा जवाब दिया है। उन्होंने लिखा कि कमल के फूल की बंदी होगी या यह और खिलेगा, यह तो जनता तय करेगी पर आपके सम्पत्तिसृजन की बंदी और आपको भ्रष्टाचार के मामले में बंदी कर, यह जरूर साबित किया है कि सत्ता 'सेवा' की चीज है 'मेवा पाने' की नहीं।
PunjabKesari
एक अन्य ट्वीट में नीरज कुमार ने कहा कि वैसे बंदी कोई भी हो परन्तु आपके बंदी होने से आपके पुत्रों को रोजगार मिल गया। दुर्भाग्य, द्वापर युग की तरह 5 गांव बनाम 2 सीट में मामला फंस गया। कहीं महाभारत की तैयारी तो नहीं।

गौरतलब है कि बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजा पाने के बाद राजद अध्यक्ष इन दिनों कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे है। लालू का इलाज रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static