लालू का ट्वीट- नोटबंदी के बाद अब जनता करेगी कमल के फूल की वोटबंदी, JDU ने कसा तंज

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2019 - 03:42 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि उसने नोटबंदी ही नहीं रोजगार बंदी भी की है और युवाओं की सोचबंदी भी....अब जनता करेगी कमल के फूल की वोटबंदी।

लालू के इस ट्वीट का जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तीखा जवाब दिया है। उन्होंने लिखा कि कमल के फूल की बंदी होगी या यह और खिलेगा, यह तो जनता तय करेगी पर आपके सम्पत्तिसृजन की बंदी और आपको भ्रष्टाचार के मामले में बंदी कर, यह जरूर साबित किया है कि सत्ता 'सेवा' की चीज है 'मेवा पाने' की नहीं।

एक अन्य ट्वीट में नीरज कुमार ने कहा कि वैसे बंदी कोई भी हो परन्तु आपके बंदी होने से आपके पुत्रों को रोजगार मिल गया। दुर्भाग्य, द्वापर युग की तरह 5 गांव बनाम 2 सीट में मामला फंस गया। कहीं महाभारत की तैयारी तो नहीं।

गौरतलब है कि बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजा पाने के बाद राजद अध्यक्ष इन दिनों कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे है। लालू का इलाज रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में चल रहा है।

prachi