JDU में मची उथल-पुथल, प्रशांत किशोर बोले- मेरी भूमिका सीखने और सहयोग की

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2019 - 02:13 PM (IST)

पटनाः लोकसभा चुनावों से पहले बिहार की सत्ताधारी पार्टी जदयू में उथल-पुथल मची हुई है। जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर पार्टी में अकेले पड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रशांत किशोर द्वारा किए गए ट्वीट से यह जाहिर हो रहा है कि वह खुद को पार्टी के अलग महसूस कर रहे हैं।

प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा कि बिहार में एनडीए माननीय मोदी जी एवं नीतीश जी के नेतृत्व में मजबूती से चुनाव लड़ रहा है। जदयू की ओर से चुनाव-प्रचार एवं प्रबंधन की जिम्मेदारी पार्टी के वरीय एवं अनुभवी नेता आरसीपी सिंह जी के मजबूत कंधों पर है। मेरे राजनीति के इस शुरुआती दौर में मेरी भूमिका सीखने और सहयोग की है।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के भाजपा में शामिल होने के फैसले पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार को महागठबंधन से अलग होने के बाद भाजपा में शामिल होने की बजाए जनादेश हासिल करना चाहिए था। प्रशांत किशोर के इस बयान का कई जदयू नेताओं ने विरोध किया था।

prachi