शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर PM मोदी से पूछा- सिर्फ 24 घंटे के अंदर ये क्या से क्या हो गया?

punjabkesari.in Thursday, Feb 28, 2019 - 12:25 PM (IST)

पटनाः भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के जवाब में बुधवार को पाकिस्तान के F-16 विमान ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की जिसे मार गिराया गया। इस कार्रवाई में भारत का भी एक मिग-21 विमान क्रैश हो गया है। भारतीय वायु सेना का अभिनंदन नाम का पायलट लापता है। इस बीच भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसा है।

भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि ये क्या से क्या हो गया? वो भी सिर्फ 24 घंटे के भीतर। पूरा देश मार्गदर्शन, दिशा और नेतृत्व के लिए इस संकट के समय में आप की ओर ही देख रहा है। हम मजबूती से आपके साथ खड़े हैं। सिन्हा ने आगे लिखा कि घायल पायलट भाई बंदी है। उसे जल्दी वापस लेकर आइए। सशस्त्र बलों के लिए हमारा प्यार। जय हो, जय हो, जय हो, और हमेशा जय हिंद!

गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारतीय वायुसेना ने मंगलवार की सुबह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर बम गिराया। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static