सुशील मोदी का ट्वीट, कहा- सुरक्षा के लिए लगाए सीसीटीवी पर भी राजनीति कर रहे तेजस्वी

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 10:41 AM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी पर भी राजनीति कर रहे हैं। जब उनकी करोड़ों रुपए की बेनामी सम्पत्ति बिना कैमरे के जनता और जांच एजेंसियों की नजर में आ चुकी है और परिवार के पावर स्ट्रगल की जानकारी लोग खुद ही सार्वजनिक कर रहे हों तब वह कैमरे को क्यों कोस रहे हैं। 

सुशील मोदी ने लिखा कि यूपीए सरकार 2012 से 2015 तक बातचीत करने के बावजूद राफेल विमान खरीद नहीं पाई, जबकि इन तीन सालों में आक्रामक विरोधी देशों ने 400 लड़ाकू विमान हासिल कर भारत के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी। सुशील मोदी ने कहा कि सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस राफेल सौदे पर सवाल उठाकर एक बार फिर दुश्मनों को खुश कर रही है। 

उपमुख्यमंत्री ने लिखा कि जब एनडीए सरकार ने मई 2015 से अप्रैल 2016 तक मात्र 11 महीनों के भीतर 74 बैठकों के जरिए पारदर्शी प्रक्रिया अपनाकर पहले से बेहतर शर्तों पर 36 राफेल विमान खरीदने का समझौता किया जिससे वायुसेना को 30 साल बाद अपनी ताकत बढ़ाने का मौका मिला। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static