सुशील मोदी का ट्वीट- बिहार को केवल चरवाहा विद्यालय देने वाले उठा रहा शिक्षा व्यवस्था पर सवाल

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 10:41 AM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि जिन्होंने खुद पढ़ाई पूरी नहीं की और जिनके माता-पिता ने बिहार में केवल चरवाहा विद्यालय दिया वह किस मुंह से शिक्षा व्यवस्था पर बोल रहे हैं?

सुशील मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने चार साल में 7 IIT, 7 IIM, 14 IIIT, 1NIT, 103 केंद्रीय विद्यालय और 62 नवोदय विद्यालय स्थापित किए। बिहार में चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, चाणक्य नेशनल लॉ युनिवर्सिटी, निफ्ट और बीआईटी मेसरा के पटना कैम्पस भी एनडीए शासन की देन हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदे में 255 करोड़ की दलाली खाने वाले क्रिश्चियन मिशेल को दुबई से पकड़ कर भारत लाने से बेचैन कांग्रेस के तीन नेता वकील के रूप में मिशेल का बचाव कर रहे हैं। जिन्होंने सेना के तीनों अंगों को आधुनिक साधन देने में देरी कर दुश्मनों का दुस्साहस बढ़ाया और रक्षा सौदे में दलाली के पैसे से वोट बैंक की राजनीति की वह पारदर्शी राफेल सौदे पर सवाल उठा रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static