सुशील मोदी का ट्वीट- संवैधानिक मर्यादाएं ध्वस्त करने वालों के वंशज अब संविधान बचाने निकलते हैं

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 10:30 AM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि गरीब का नाम लेकर जिन लोगों ने संवैधानिक मर्यादाएं ध्वस्त की, उनके वंशज अब संविधान बचाने निकलते हैं।

सुशील मोदी ने कहा कि लालू-राबड़ी के 15 साल के शासन में सभी लोकतांत्रिक संस्थाएं सामंती मानसिकता से हांकी जा रही थीं। लालू प्रसाद के जेल जाने की नौबत आने पर विधायकों को नया नेता चुनने का मौका न देकर राजा की मर्जी थोप दी गई। दलितों के नरसंहार हुए। विधानसभा के भीतर विरोधी दल के नेता की बांह मरोड़ी गई। कुलपतियों का चयन राजभवन की बजाय मुख्यमंत्री आवास में होता था।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राफेल विमान सौदे और किसानों के मुद्दे पर झूठ बोल कर जो कांग्रेस मध्य प्रदेश की सत्ता में आई, उसने ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया, जिसे 1984 के दंगे की गवाह निरजीत कौर और पूरा सिख समाज देश की सबसे भयानक मॉब लिंचिंग का दोषी मानता है। कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह से सपा-बसपा ने दूरी बना ली। कांग्रेस के दूसरे नेता सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाकर हाईकोर्ट ने सिखों के जख्म पर मरहम लगाया।
 

prachi