सुशील मोदी का ट्वीट- देश के विकास में लगे लोगों के साथ हूं, मैं भी एक चौकीदार हूं

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2019 - 10:35 AM (IST)

पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर 'मैं भी चौकीदार' मुहिम की शुरुआत की है। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी ट्वीट कर इस मुहिम से जुड़े हैं। 

सुशील मोदी ने कहा कि राजनीति को जमीन-जायदाद हथियाने का जरिया बनाने वालों के खिलाफ खड़ा हूं, अदालत और सड़क से सदन तक लड़ा हूं। जनता के पैसों की लूट रोकने के लिए रात-दिन जगा हूं। देश और बिहार के विकास में लगे लोगों के साथ हूं। हां, मैं भी एक चौकीदार हूं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बेनामी सम्पत्ति जब्त करने के लिए सख्त कानून बनवाया, पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाया, ऊंची जाति के गरीबों को 10 फीसद रिजर्वेशन दिया और दलित उत्पीड़न निवारक कानून को हल्का नहीं होने दिया। इससे जिनकी छाती फट रही है वे इन संवैधानिक कदमों को संविधान से खिलवाड़ बता रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static