सुशील मोदी ने कहा- विधानसभा चुनाव में नीतीश ही बनेंगे NDA के कप्तान, फिर डिलीट किया ट्वीट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 01:28 PM (IST)

पटनाः बिहार एनडीए में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम के चेहरे को लेकर घमासान मच गया है। जहां एक तरफ भाजपा के एमएलसी ने नीतीश कुमार को अगली बार मुख्यमंत्री न बनने और सीएम का पद भाजपा के लिए छोड़ने की सलाह दी है वहीं जदयू ने कहा कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे।

वहीं अब उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के कैप्टन हैं और 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी वही कैप्टन बने रहेंगे। ऐसे भी जब कैप्टन हर मैच में चौका और छक्का जड़ रहा हो और विरोधियों की हार हो रही हो तो किसी भी प्रकार के बदलाव का सवाल ही कहां उठता है? हालांकि इसके बाद सुशील मोदी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है।

सुशील मोदी के ट्वीट डिलीट करने पर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं वहीं जदयू का मानना है कि यह कोई बड़ी बात नहीं है। बिहार सरकार में मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि ट्वीट को कभी कभी डिलीट किया जाता है, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। नीतीश कुमार और सुशील मोदी राम-लक्ष्मण की जोड़ी है।

prachi