अर्जुन से दुर्योधन बन गए तेजस्वी! तेजप्रताप ने ट्वीट कर शेयर की कविता की ये पंक्तियां

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2019 - 01:51 PM (IST)

पटनाः लोकसभा चुनावों के तहत सीट बंटवारे को लेकर लालू परिवार में विवाद बढ़ता ही जा रही है। तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई की मांग को अस्वीकार करते हुए जहानाबाद और शिवहर से प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस पर तेजप्रताप ने ट्वीट कर नाम लिए बिना अपने 'अर्जुन' तेजस्‍वी काे ही दुर्योधन करार दिया है।

तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा कि दुर्योधन वह भी दे ना सका, आशीष समाज की ले न सका, उलटे, हरि को बांधने चला, जो था असाध्य, साधने चला। जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। इसके साथ ही उन्होंने विरोधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी मेरे और मेरे परिवार के बीच आएगा उसका सर्वनाश निश्चित है।


अब कहा जा रहा है कि तेज प्रताप यादव जहानाबाद में अपनी पसंद के प्रत्‍याशी चंद्र प्रकाश यादव का 24 अप्रैल को निर्दलीय नामांकन करवाने जा रहे हैं। उन्‍होंने यह भी कहा है कि सारण सीट पर अगर अनके ससुर चंद्रिका राय चुनाव लड़ते हैं तो वे खुद निर्दलीय मैदान में उतरेंगे। अब देखना यह होगा कि राजद परिवार में मचा यह घमासान लोकसभा चुनावों से पहले थमता है या नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static