तेजस्वी का ट्वीट- अब मरणासन्न अवस्था में पहुंच चुकी है बिहार की लचर कानून व्यवस्था

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 01:17 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य के डीजीपी के बयान को लेकर नीतीश सरकार पर करारा तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बिहार के डीजीपी कह रहे हैं कि अपराधी कभी भी उन्हें गोली मार सकते हैं। मुख्यमंत्री जी बताए अगर राज्य के डीजीपी इतने डरे-सहमे हुए है तो आम आदमी का क्या होगा?

तेजस्वी यादव ने कहा कि अपराधी सरेआम IPS को पीट रहे हैं, पुलिस अधिकारियों को गोली मार रहे हैं बंधक बना रहे हैं। आम नागरिक डरा हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार की लचर कानून व्यवस्था अब मरणासन्न अवस्था में पहुंच चुकी है। पुलिस का काम बस सरकारी आकाओं की राजनीति को पंख देने, उनके इशारे पर नाचने, ब्रजेश ठाकुर जैसे बलात्कारियों, कातिलों और माफियाओं को संरक्षण देने का ही रह गया है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में हत्या, अपहरण, बलात्कार, फिरौती, रंगदारी और हर तरह के काले कारनामे सत्ता संरक्षण में फल-फूल रहे हैं। इस भयावह माहौल में आम आदमी सहम-सहम कर अपनी जान बचाते गुजर बसर करने को विवश है। बता दें कि पिछले काफी समय से राजनीति से गायब तेजस्वी यादव अचानक ट्विटर पर सक्रिय नजर आ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static