तेजस्वी यादव का ट्वीट- बाल मजदूरों के जरिए भी हुआ बिहार में EVM का ट्रांसपोर्टेशन

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 02:25 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि बिहार में EVM का ट्रांसपोर्टेशन बाल मजदूरों के जरिए भी हुआ है। ईवीएम चलकर मुजफ्फरपुर के होटल भी पहुंची जहां उसे मैजिस्ट्रेट की उपस्थिति में बरामद किया गया। नियमों के विपरीत अपंजीकृत वाहनों में वोटिंग मशीनों को ढोया गया।

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी ट्वीट कर कहा था कि देशभर के स्ट्रांग रूम्स के आसपास ईवीएम की बरामदगी हो रही है। ट्रकों और निजी वाहनों में ईवीएम पकड़ी जा रही है। ये कहां से आ रही है, कहां जा रही है? कब, क्यों, कौन और किसलिए इन्हें ले जा रहा है? क्या यह पूर्व निर्धारित प्रक्रिया का हिस्सा है? चुनाव आयोग को अतिशीघ्र स्पष्ट करना चाहिए।


बता दें कि गुरुवार को लोकसभा चुनावों के परिणामों की घोषणा होगी। इससे पहले विपक्ष लगातार सत्तापक्ष पर हमलावर हो रहा है। विभिन्न मुद्दों को उठाकर विपक्ष सत्तापक्ष को सवालों के कठघरे में खड़ा कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static