सीतामढ़ीः मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों में झड़प, धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा बंद

punjabkesari.in Saturday, Oct 20, 2018 - 06:54 PM (IST)

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में दुर्गा मूर्ति विसर्जन को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई। इस झड़प के चलते इलाके में तनाव का माहौल फैल गया। स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है और अफवाहों पर रोक लगाने के लिए इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है। इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

जानकारी के अनुसार, जिले के मधुबन इलाके में दुर्गा मूर्ति का विसर्जन करने के लिए जा रहे एक गुट ने दूसरे पक्ष के कुछ उपद्रवियों के द्वारा पत्थरबाजी करने का आरोप लगाया। इसके चलते दोनों गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई। इस दौरान कुछ लोगों को गंभीर चोटें भी आईं और उपद्रवियों ने पुलिस की आधा दर्जन गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके अतिरिक्त कुछ वाहनों को आग के हवाले भी कर दिया गया। 

हालात पर काबू पाने के लिए इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया। मुजफ्फरपुर और दरभंगा से अतिरिक्त पुलिस बल को भी सीतामढ़ी भेजा गया। पैरामिलिट्री फोर्स की एक टुकड़ी को भी सीतामढ़ी बुलाया गया। तनावपूर्ण माहौल को शांत करने के लिए पुलिस ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है।

prachi