दर्दनाकः निर्माण कार्य के दौरान करंट लगने से 2 मजदूरों की मौत, 2 अन्य घायल

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2019 - 03:08 PM (IST)

दरभंगाः बिहार में दरभंगा जिले से एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है जहां बिजली का करंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, घटना दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बेलादुल्ला मुहल्ला की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुकेश साह अपने छत की ढलाई करा रहे थे। ढ़लाई कार्य में लगे मजदूर ट्रॉली मिक्सचर मशीन को सामान ले जाने के लिए लगा रहे थे। इस दौरान छत के सामने से गुजर रहा बिजली का तार मिक्चर मशीन के ट्रॉली के संपर्क में आ गया जिससे चार मजदूर करंट की चपेट में आकर घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि घायलों को स्थानीय निजी अस्पताल और दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान जिले के अलीनगर मौलागंज मुहल्ला निवासी अजय दास (39) और सदर थाना क्षेत्र के खुँटवाँड़ा गांव निवासी कमलेश यादव (35) के रूप में की गई है। घटना के बाद से गृहस्वामी मुकेश साह फरार है। पुलिस ने शवों को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static