बिहार में कोरोना के दो नए मामले आए सामने, मरीजों की संख्या हुई 9

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 12:50 PM (IST)

पटनाः चीन से फैले कोरोना वायरस ने पूरे देशभर में हाहाकार मचा दी है। वहीं बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। इसी बीच शुक्रवार को राज्य में कोरोना के संक्रमण के दो और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है।

जानकारी के अनुसार, कोरोना के दो नए मरीजों में से एक युवक सीवान का रहने वाला है, जो दुबई से लौटकर आया था। वहीं दूसरा मरीज नालंदा का रहने वाला है। हालांकि इस मरीज का विदेश यात्रा का कोई रिकॉर्ड नहीं है। इससे पहले गुरुवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 20 साल के लड़के के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। युवक को आइसोलेशन में रखा गया है।

बता दें कि बुधवार को भी दो लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए। कोरोना से जिस युवक की मौत हुई थी, उसके परिवार की एक 38 वर्षीय महिला और पड़ोस में रहने वाले एक 12 वर्षीय बच्चे की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

Nitika