Pulwama Terrorist Attack: शहीद 40 जवानों में पटना और भागलपुर के दो जवान शामिल

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 10:57 AM (IST)

पटनाः जम्मू कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए हैं। शहीदों में दो जवान बिहार के शामिल हैं जिनमें एक पटना और एक भागलपुर के रहने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार, शहीद जवानों में पटना के तारेगना निवासी हेड कांस्टेबल संजय कुमार सिन्हा और भागलपुर के कहलगांव निवासी रतन कुमार ठाकुर शामिल हैं। भागलपुर के शहीद जवान रतन ठाकुर का परिवार मूल रूप से कहलगांव के आमंडंडा थाना के रतनपुर गांव का रहने वाला है।

संजय कुमार सिन्हा के पिता महेंद्र प्रसाद सीआरपीएफ की 176वीं बटालियन में तैनात थे। संजय एक महीने की छुट्टी के बाद आठ फरवरी को ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे। घर से जाते वक्त संजय ने अपनी पत्नी से कहा था कि 15 दिन बाद छुट्टी लेकर घर आऊंगा और बड़ी बेटी की शादी तय करने वापस जाऊंगा।

वहीं शहीद रतन कुमार के पिता का कहना है कि मैंने भारत माता की सेवा में एक पुत्र का बलिदान दिया है। मैं अपने दूसरे पुत्र को भी युद्ध करने के लिए भेजूंगा, उसे भारत माता के लिए लड़ने के लिए तैयार करूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाना चाहिए।

prachi