पटना में दो संदिग्ध बांग्लादेशी गिरफ्तार, पुलिस जांच में मिले पुलवामा आतंकी हमले से जुड़े कागजात

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2019 - 06:58 PM (IST)

पटना: बिहार पुलिस की एटीएस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एटीएस की टीम ने पटना से ही दो बांग्लादेशी लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के पास से कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं। पकड़े गए दोनों संदिग्ध बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जमीयत-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश और इस्लामिक स्टेट बांग्लादेश के सक्रिय सदस्य हैं।

पुलिस ने दोनों के पास से जम्मू के पुलवामा की घटना के बाद जम्मू में तैनात सुरक्षा बलों से जुड़े कागजात भी बरामद किए हैं। दोनों के पास से पुलिस की टीम ने अर्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति संबंधी रिपोर्ट की कॉपी भी मिली है।

पुलिस ने इस कार्रवाई में दोनों के पास से आईएसआईएस और अन्य आतंकवादी संगठनों के पोस्टर, आतंकवादी संगठनों के पेंपलेट की छायाप्रति भी जब्त की है। गिरफ्तारी के समय पुलिस ने दोनों से दो फर्जी भारतीय मतदाता पहचान पत्र और रेल टिकट भी जब्त किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम खैरुल मंडल और अबु सुल्तान बताए जा रहे हैं। पुलिस दोनों को गुप्त स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static