अस्पताल प्रशासन की लापरवाहीः DMCH में भर्ती CORONA के दो संदिग्ध हुए फरार

punjabkesari.in Sunday, Mar 15, 2020 - 05:38 PM (IST)

दरभंगाः बिहार में राज्य सरकार जहां कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगातार निर्देश जारी कर रही है। अस्पतालों में आईसोलेशन वार्ड का निर्माण हो रहा है। इसी बीच अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल दरभंगा के डीएमसीएच में भर्ती कोरोना के दो संदिग्ध मरीज फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह कोरोना के दो संदिग्ध मरीज डीएमसीएच में भर्ती हुए थे। इनमें एक 6 वर्षीय बच्ची थी। वह नेपाल में रहकर पढ़ाई करती थी। वहीं दूसरे व्यक्ति का नाम राम नारायण यादव है जो कि मधुबनी जिले का निवासी है। वह पिछले दो वर्ष से कतर में रह रहा था। वहीं पिछले डेढ़ माह से वह सर्दी-बुखार से पीड़ित चल रहा था।

इन दोनों मरीजों को डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। जहां से दोनों फरार हो गए। इस बात की पुष्टि अस्पताल अधीक्षक डॉ आर प्रसाद ने की है। उन्होंने कहा कि दोनों संदिग्धों के फरार होने की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

Nitika