चमकी बुखार को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- SKMCH के डॉ. कर रहे अच्छा

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2019 - 04:00 PM (IST)

पटनाः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को मुजफ्फरपुर के श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में निरीक्षण के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने डॉक्टर के नाते मरीजों के देखा। साथ ही उनके परिजनों से बात की।

उन्होंने कहा कि इस साल ज्यादा मरीज हुए इसका दुख है। AES को लेकर अधिकारियों के साथ की चर्चा की गई है। इंटरनेशनल संगठनों से भी मदद मिल रही है। श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉ. अच्छा काम कर रहे हैं। वक्त पर अस्पताल पहुंचने वालों की जान बची है।

AES से अब तक मुजफ्फरपुर के दो अस्पतालों में कुल 84 बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं सीएम नीतीश कुमार बच्चों की मौत पर संवेदना जाहिर की है। उन्होंने मृतक बच्चों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से शीघ्र ही 4-4 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static