भाईचारे की अनूठी मिसाल, महापर्व छठ पर घाटों और रास्तों की साफ-सफाई में जुटा मुस्लिम समुदाय

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2019 - 06:55 PM (IST)

बेतियाः बिहार में छठ पर्व बड़ी श्रद्धा से मनाया जा रहा है। इसी बीच हिन्दू-मुस्लिम एकता और भाईचारे की अनूठी मिसाल देखने को मिली है। बिहार के बगहा में छठ पर्व पर मुस्लिम समुदाय के कई लोग घाट पहुंचने वाले रास्तों की साफ-सफाई कर रहे हैं।

छठ घाटों पर पहुंचने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए बगहा के दीनदयाल नगर घाट पर सफाई की जिम्मेवारी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने कंधों पर ले ली है। मुस्लिम लोग हिन्दू समुदाय के साथ मिलकर घाट की और जाने वाले रास्तों की भी सफाई कर रहे हैं। वहीं हिन्दू समुदाय के लोग इसकी खुलकर सराहना कर रहे हैं।

वहीं स्थानीय वार्ड पार्षद मो. गयासुद्दीन का कहना है कि यहां हिन्दू समुदाय के लोग मुसलमानों के पर्व में बढ़-चढ़कर शामिल होते हैं इसलिए मुस्लिम समुदाय भी बिना किसी संकोच के पूरी श्रद्धा के साथ सहयोग करते हैं। सफाई कार्य में जुटे मजीद अंसारी बताते हैं कि दीनदयाल नगर घाट पर भारी संख्या में व्रती आते हैं, ऐसे में घाटों के साथ रास्तों की सफाई करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग आगे आए हैं।    

prachi