कुशवाहा को नहीं मिला PM मोदी से मुलाकात करने का समय, 6 दिसंबर को छोड़ देंगे NDA का साथ!

punjabkesari.in Thursday, Nov 29, 2018 - 02:21 PM (IST)

पटनाः बिहार एनडीए में आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सीट शेयरिंग को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। एनडीए की सहयोगी पार्टी रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने इस मामले पर बात करने के लिए पीएम मोदी से मिलने का समय मांगा था लेकिन उन्हें समय नहीं मिल पाया। कहा जा रहा है कि 6 दिसंबर को कुशवाहा एनडीए से अलग होने का ऐलान कर सकते हैं। 

सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी अर्जेंटीना के दौरे पर जाने वाले हैं और वे दो दिसंबर को वापस लौटेंगे। इसके चलते कुशवाहा ने यह फैसला कर लिया है कि वह छह दिसंबर को मोतिहारी में होने वाले पार्टी के खुले अधिवेशन में एनडीए से अलग होने का आधिकारिक ऐलान भी कर देंगे।

गौरतलब है कि उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा को सीट शेयरिंग पर फैसला लेने के लिए 30 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा था कि अब वह सीट शेयरिंग के मुद्दे पर पीएम मोदी से बात करने के बाद ही कोई फैसला लेंगे। 

prachi