स्कूल के लिए जमीन की मांग को लेकर औरंगाबाद में उपवास पर बैठे कुशवाहा

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 02:02 PM (IST)

औरंगाबादः रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ औरंगाबाद में अपने समर्थकों के साथ दो दिवसीय उपवास पर बैठे हैं। कुशवाहा यह उपवास सेंट्रल स्कूल के लिए जमीन की मांग को लेकर कर रहे हैं। उनका कहना है कि तीन साल पहले मिली स्वीकृति के बावजूद स्कूल के लिए जमीन उपलब्ध नहीं करवाई गई है।

उपेंद्र कुशवाहा ने राज्य की नीतीश सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी जदयू को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी। गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनावों के तहत सीट बंटवारे को लेकर कुशवाहा एनडीए से नाराज चल रहे हैं। इस बीच उनके एनडीए छोड़ने के भी कयास लगाए जा रहे हैं।

prachi