पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ उपवास पर बैठे उपेंद्र कुशवाहा, जानिए वजह

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2020 - 02:41 PM (IST)

पटनाः रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा अपनी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को उपवास पर बैठे हैं। उन्होंने कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच नीतीश सरकार से कुछ मांगें रखी हैं। कुशवाहा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

रालोसपा प्रमुख ने ट्वीट कर लिखा है कि सत्याग्रह की आस, आओ करें उपवास, COVID संकट में आमजनों के प्रति सरकार की संवेदनहीनता के विरोध में एवं अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर रालोसपा साथियों के साथ आज 09:30 AM से सांकेतिक उपवास। कुशवाहा का आरोप है कि बिहार सरकार आम लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील नहीं है। उन्होंने बिहार सरकार के सामने कोटा से छात्रों को बुलाने, आधार कार्ड पर राशन देने के साथ हड़ताली शिक्षकों को भुगतान की मांग रखी है।

वहीं रालोसपा के प्रधान महासचिव माधव आनंद ने एक निजी न्यूज चैनल के साथ बातचीत करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान किसान, मजदूर, गरीब, शोषित और वंचित समाज के प्रति बिहार सरकार का रवैया नकारात्मक रहा है। सरकार की इसी संवेदनहीनता के विरोध में रालोसपा के नेता उपवास पर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static