आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी लगाने को लेकर PMCH में हंगामा, 8 जूनियर डॉक्टर निलंबित

punjabkesari.in Sunday, May 03, 2020 - 02:18 PM (IST)

 

पटनाः राजधानी पटना के पीएमसीएच में डॉक्टरों ने आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी लगाए जाने को लेकर जमकर उत्पात मचाया। इसके चलते आठ जूनियर डॉक्टरों को कार्य से निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी लगने पर रेडियोलॉजी विभाग के आठ जूनियर डॉक्टरों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने सीनियर डॉक्टरों के साथ बदतमीजी की और ड्यूटी करने से इंकार कर दिया। वहीं इसके बाद सीनियर डॉक्टरों ने इसकी शिकायत अधीक्षक से की। उन्होंने कहा कि जब तक जूनियर डॉक्टरों पर कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक वे ड्यूटी नहीं करेंगे।

इसके बाद प्राचार्य और अधीक्षक ने उत्पात मचाने वाले जूनियर डॉक्टरों निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। उन्होंने निलंबन करने के आदेश की कॉपी स्वास्थ्य विभाग को भी भेज दी है। निलंबन के बाद जूनियर डॉक्टरों को मिलने वाली छात्रवृति पर रोक लग जाएगी। वहीं निलंबित होने वाले डॉक्टरों में डॉ. जान, डॉ. कृष्ण कुमार ठाकुर, डॉ. रवि रंजन, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. तरुण कुमार, डॉ. सुभाष कुमार, डॉ. पवन कुमार ओर डॉ. चंद्रभूषण सिंह शामिल हैं।

Edited By

Ramanjot