तेजस्वी की चुनावी सभा में मची भगदड़, जमकर चली कुर्सियां, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 05:12 PM (IST)

पटनाः बिहार के सहरसा में आयोजित नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सभा में भगदड़ मच गई। इस दौरान बेकाबू हुई भीड़ एक-दूसरे पर कुर्सियां चलाने लगी। पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार के लिए तेजस्वी यादव सहरसा पहुंचे। तेजस्वी यादव की सभा सिमरी बाख्तियारपुर उच्च विद्यालय प्रांगण में हो रही थी। इस चुनावी सभा में तेजस्वी अपने प्रत्याशी जफर आलम के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे थे।
PunjabKesari
इस दौरान जब एक कार्यकर्ता तेजस्वी यादव को माला पहनाने मंच पर चढ़ा तो सुरक्षा गार्ड द्वारा उसे नीचे उतार दिया गया। इस पर युवक और उसके समर्थक आक्रोशित हो गए और एक-दूसरे पर कुर्सियां चलाने लगे।
PunjabKesari
इस घटना के बाद पुलिस ने भी जमकर लाठियां भांजी। पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में ले लिया।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static