बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते दारोगा का वीडियो वायरल, किया गया सस्पेंड

punjabkesari.in Thursday, Sep 06, 2018 - 06:49 PM (IST)

पटनाः बिहार में एक दारोगा का बाल-बालाओं के साथ डांस करने का वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया। जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम में थरोगा ने बाल-बालाओं के साथ जमकर डांस किया। उसके बाद नशे में धुत दारोगा का वीडियो वायरल हो गया।

जानकारी के अनुसार, ईटहरी के सुगमा गांव में जन्माष्टमी के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस की तैनाती की गई थी। इस दौरान जैसे ही स्टेज पर बार बालाओं का नृत्य शुरू हुआ तो सहरसा के बनमा ओपी के सुगमा कैंप प्रभारी अमरकांत झा खुद पर काबू नहीं रख पाए और स्टेज पर पहुंचकर ठुमके लगाने लगे। 

बनमा ईटहरी थाना प्रभारी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। तीन दिनों के बाद सिमरी बख्तिायारपुर एसडीपीओ मृदुला कुमारी ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए अमरकांत झा को निलंबित कर दिया है। पुलिस के द्वारा निलंबित पुलिस अधिकारी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static