अधिकारियों ने नहीं की मदद, ग्रामीणों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में अस्थायी बांस पुल का किया निर्माण

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 01:58 PM (IST)

दरभंगाः बिहार के दर्जन भर जिलों में बाढ़ का कहर जारी है। अब तक बाढ़ की चपेट में आने से 34 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की मदद न करने पर दरभंगा में लोगों ने अस्थायी बांस का पुल बना डाला ताकि लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, मामला जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड के बिठौली गांव का है। बाढ़ के चलते गांव के लगभग सभी घरों में पानी घुस चुका है। बाढ़ के पानी ने गांव की सड़कों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है जिसके चलते गांव का संपर्क मुख्यालय से टूट चुका है। वहीं लोग अपनी जरूरत का सामान इधर से उधर ले जाने में भी असमर्थ नजर आ रहे हैं।
PunjabKesari
इस पर ग्रामीणों ने अधिकारियों से वैकल्पिक पुल तैयार की गुहार लगाई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इस पर ग्रामीणो ने खुद आपस में कुछ पैसे एकत्र किए और अपनी मेहनत से बांस का एक अस्थायी पुल तैयार कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static