मूर्ति विसर्जन के दौरान 2 पक्षों के बीच हिंसक झड़प, जमकर बरसे लाठी-डंडे

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2020 - 03:13 PM (IST)

जमुईः बिहार के जमुई में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर लाठी-डंडे बरसाए। इस घटना में कई लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, घटना जमुई के सोने थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोहा गांव की है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे और तलवारों से वार किया। इस झड़प में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं दोनों पक्षों ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। पहले पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के राजकुमार शर्मा सहित 35 लोगों को नामजद करते हुए थाना में मामला दर्ज करवाया है। वहीं दूसरे पक्ष ने पहले पक्ष के दर्जन भर लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static