छपरा में मतदाता ने तोड़ा EVM, पुलिस ने आरोपी रंजीत पासवान को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, May 06, 2019 - 10:39 AM (IST)

छपराः बिहार के सारण संसदीय क्षेत्र में चल रहे मतदान के दौरान सोनपुर विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 131 पर एक युवक ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की बैलेट यूनिट तोड़ दी। रंजीत पासवान को ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि पांचवें चरण के तहत सारण संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा था तभी सोनुपर विधानसभा क्षेत्र की मतदान केद्र संख्या 131 पर मतदान करने आए एक युवक ने ईवीएम की बैलेट यूनिट पटक कर तोड़ दी। उन्होंने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि बैलेट यूनिट तोड़ने वाले मतदाता की पहचान सुरेश शर्मा के रूप में की गई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद बैलेट यूनिट बदल कर थोड़ी देर बाद ही इस बूथ पर मतदान प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

prachi