बिहार की 1 लोकसभा और 5 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म, EVM में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 05:25 PM (IST)

पटनाः बिहार की पांच विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर मतदान खत्म हो गए हैं। समस्तीपुर लोकसभा सीट के साथ ही किशनगंज, दरौंदा, नाथनगर, बेलहर और सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग खत्म हो गई है। वहीं 5 बजे तक कुल 49.09 प्रतिशत मतदान हुआ है। उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव में जनता मालिक होती है। इन उपचुनावों के परिणामों की घोषणा 24 अक्टूबर को होगी।
PunjabKesari
32 लाख से अधिक मतदाताओं ने किया मतदान
बिहार कार्यालय के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, इन उपचुनावों में 51 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया जिनमें 45 प्रत्याशी पुरुष और छह महिला प्रत्याशी थे। 3258 बूथों पर मतदान हुआ। इन सभी सीटों के लिए मतदान करने वाले कुल मतदाताओं की संख्या 32,27,282 थी जिनमें 15,26,867 महिला मतदाता और 16,96,404 पुरुष मतदाता शामिल थे। इसके साथ ही 4113 सर्विस इलेक्टर्स और 82 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल थे।

क्रमांक जिला 5 बजे तक मतदान प्रतिशत
1 समस्तीपुर(लोकसभा) 45%
2 किशनगंज(विधानसभा) 59.18%
3 बेलहर(विधानसभा) 53.49%
4 दरौंदा(विधानसभा) 42.02%
5 नाथनगर(विधानसभा) 43.02%
6 सिमरी बख्तियारपुर(विधानसभा) 52.02%

PunjabKesari
जानिए 6 सीटों पर किन दिग्गजों के बीच हुआ मुकाबला
समस्तीपुर लोकसभा सीट पर चुनावी मैदान में 8 उम्मीदवार थे जिनमें दो महिला और 3 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल थे। इस सीट पर सीधा मुकाबला लोजपा उम्मीदवार और दिवंगत पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान के पुत्र प्रिंस राज और कांग्रेस प्रत्याशी अशोक कुमार के बीच हुआ।किशनगंज विधानसभा सीट पर चुनावी मैदान में 8 उम्मीदवार डटे रहे जिनमें दो महिला और 4 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल थे। इस सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार सायदा बानो और भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह के बीच हुआ। सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर चुनावी मैदान में 6 उम्मीदवार डटे रहे जिनमें एक निर्दलीय प्रत्याशी शामिल थे। इस सीट पर मुख्य मुकाबला जदयू उम्मीदवार अरूण यादव और राजद प्रत्याशी जफर आलम के बीच देखने को मिला।
PunjabKesari
दरौंदा विधानसभा सीट पर चुनावी मैदान में 11 उम्मीदवार डटे रहे जिनमें 7 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल थे। इस सीट पर मुख्य मुकाबला जदयू उम्मीदवार अजय सिंह और राजद प्रत्याशी उमेश सिंह के बीच हुआ। नाथनगर विधानसभा सीट पर चुनावी मैदान में 14 उम्मीदवार डटे रहे जिनमें दो महिला और 7 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल थे। इस सीट पर मुख्य मुकाबला जदयू उम्मीदवार लक्ष्मीकांत मंडल और राजद प्रत्याशी राबिया खातून के बीच हुआ। बेलहर विधानसभा सीट पर चुनावी मैदान में 4 उम्मीदवार डटे रहे जिनमें 2 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल थे। इस सीट पर मुख्य मुकाबला जदयू उम्मीदवार लालधारी यादव और राजद प्रत्याशी रामदेव यादव के बीच हुआ।
PunjabKesari
इन विधायकों के सांसद बनने पर रिक्त हुई थी सीटें
बता दें कि समस्तीपुर लोकसभा सीट जो कि लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान का हाल में निधन के कारण खाली हो गई थी तथा किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर विधानसभा सीट यहां के विधायकों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने पर रिक्त हुई थीं। किशनगंज विधानसभा सीट कांग्रेस के विधायक रहे जावेद, सिमरी बख्तियारपुर सीट जदयू विधायक दिनेश चंद्र यादव, दरौंदा सीट जदयू विधायक कविता सिंह, नाथनगर जदयू विधायक अजय मंडल और बेलहर विधानसभा सीट जदयू विधायक गिरधारी यादव के सांसद बनने से खाली हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static