स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी- 24 घंटे के अंदर खुलें निजी अस्पताल वरना....

punjabkesari.in Saturday, May 16, 2020 - 06:07 PM (IST)

पटनाः बिहार सरकार के निर्देश के बावजूद भी राज्य में 80 फीसदी निजी अस्पताल नहीं खुल रहे। वहीं अब स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, फार्मेसी और डायग्नोस्टिक सेंटर नहीं खोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

स्वास्थ्य विभाग का निर्देश है कि निजी संस्थान 24 घंटे के अंदर पुन: कार्यरत होने और उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं की पूरी जानकारी सिविल सर्जन को दें। उन्होंने कहा कि अगर निजी अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, फार्मेसी और डायग्नोस्टिक सेंटर नहीं खोले जाते तो उनके खिलाफ ‘बिहार महामारी कोविड-19, नियमावली, 2020’ के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इन संस्थानों या डॉक्टरों के निबंधन को रद्द भी किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static