मोदी की व्यवसायियों को चेतावनी- जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Apr 14, 2020 - 03:35 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने व्यवसायियों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में खाद्यान्नों की जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मोदी ने टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार राज्य खाद्यान्न व्यावसायी संघ के सभी जिलों के प्रतिनिधियों से बातें की। साथ ही कोरोना संकट के दौरान राज्य में खाद्यान्नों एवं अन्य आवश्यक उपभोक्ता सामानों की उपलब्धता की जानकारी ली। उपमुख्यमंत्री को व्यापारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता बंदरगाह से आयातित एक लाख मिट्रिक टन मसूर दाल को बिहार आने से रोके जाने के कारण आने वाले दिनों में दाल की उपलब्धता प्रभावित हो सकती है।

इस पर सुशील मोदी ने व्यवसायियों को चेतावनी देते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में खाद्यान्नों की जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static