मुजफ्फरपुर में तिरहुत नहर का बांध टूटने से घरों में घुसा पानी, लोगों में मची अफरातफरी

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2019 - 02:19 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में रविवार की सुबह अचानक तिरहुत नहर का बांध टूट गया जिसके चलते कई घरों में पानी घुस गया। इसके चलते प्रखंड के लोगों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।

जानकारी के अनुसार, मोतीपुर प्रखंड के बरुराज पूर्वी पंचायत के धुमनगर गांव में रविवार की सुबह अचानक तिरहुत नहर का बांध टूट गया। बांध टूटने की बजह से सैंकड़ों घरों में पानी घुस गया। गांव के लोगों का कहना है कि बांध टूटने की घटना सुबह तीन बजे हुई है। हालांकि बांध टूटने के कारण के बारे में कोई कुछ भी नहीं बता रहा है।

लोगों का कहना है कि अचानक घरों में पानी घुसने के लिए सब हैरान हो गए। जब तक कुछ समझ आता तब तक कई जरूरी सामान पानी में डूब चुका था। वहीं लोगों का कहना है कि बांध टूटने के बाद भी अब तक कोई अफसर मौके पर घटना की जानकारी लेने नहीं पहुंचा है।

prachi