लॉकडाउन के दौरान 50 रुपए घूस देने लगा युवक तो पुलिस ने लगाया 3 हजार का जुर्माना

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2020 - 06:12 PM (IST)

जहानाबादः बिहार में कुछ लोग वैश्विक महामारी को मजाक समझ अपनी मनमानी करने से पीछे नहीं हट रहे है। लॉकडाउन के बावजूद लोग सड़कों पर घूम रहे हैं। इसी बीच जहानाबाद जिले से एक अजब सा नजारा भी देखने को मिला। यहां एक बाइक सवार ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी को 50 रुपए घूस देने कोशिश की। वहीं इसके विपरीत उसे तीन हजार रुपए जुर्माना देना पड़ गया।

जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के अरवल मोड़ के समीप का है। यहां एक ही बाइक पर तीन लोग सवार होकर गया कि तरफ जा रहे थे तो कुछ लोग बिना हेलमेट के मटरगश्ती करने निकले। हालांकि, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सख्ती दिखाते हुए कई बाइक सवारों को लाठियां भी चटकाई और जुर्माना भी किया। इसी बीच एक बाइक सवार पुलिस अधिकारी को 50 रुपए घूस देने लगा। पुलिस अधिकारी घूस के नाम पर भड़क गए।

इतना ही नहीं पुलिस ने बीच सड़क युवक को डंडे बरसाए और जुर्माना भी वसूला। वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन में बेवजह सड़को पर तरह तरह के बहाने बनाकर निकलने वाले से पुलिस सख्ती दिखा रही है। इस दौरान एक बाइक सवार युवक 50 रुपए घुस दे रहा था। जिसे डांटकर उसे तीन हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Related News

static