कल से शुरू होगा बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र, विपक्ष इन मुद्दों पर करेगा सरकार का घेराव

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 05:20 PM (IST)

पटनाः कल से बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। यह सत्र 22 नवंबर से 28 नवंबर तक चलेगा। जहां एक तरफ सत्तापक्ष ने सत्र को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं वही दूसरी तरफ विपक्ष ने भी राज्य सरकार को घेरने के लिए कमर कस ली है।

विपक्ष के द्वारा शीतकालीन सत्र में राज्य की बिगड़ रही कानून-व्यवस्था और पटना में हुए जलजमाव का मुद्दा उठाया जाएगा। इन मुद्दों को लेकर वह राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधेगा। जेल मे बंद मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह भी शीतकालीन सत्र में शामिल होंगे।

वहीं सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेशों की प्रमाणिक प्रतियां सदन पटल पर रखी जाएंगी। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2019-20 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी प्रस्तुत की जाएगी। इसके साथ ही सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर जाएगी।

सोमवार और मंगलवार को राजकीय विधेयक एवं राजकीय कार्य होंगे। बुधवार को वित्तीय वर्ष 2019-20 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर चर्चा और मतदान के साथ उससे संबंधी विनियोग विधेयक पारित होगा। गुरुवार को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य लिए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static