1217 प्रवासी श्रमिकों को लेकर जालंधर से बेतिया पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 02:02 PM (IST)

बेतियाः अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को बिहार वापिस लाने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को पंजाब के जालंधर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन बेतिया पहुंची। इसके माध्यम से करीब 1217 श्रमिक अपने प्रदेश लौटे।

जानकारी के अनुसार, स्टेशन पहुंचने पर सभी श्रमिकों को कतारबद्ध तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए स्क्रीनिंग की गई। साथ ही उनके हाथों एवं सामानों को सैनिटाइज किया गया। सभी श्रमिकों का संक्षिप्त विवरणी भी विहित प्रपत्र में संकलित की गई। इसके बाद श्रमिकों को खाना का पैकेट, पानी की बोतल देकर बस के माध्यम से संबंधित क्वारंटाइन सेंटर पहुंचाया गया।

जिलाधिकारी के निर्देश के तहत उपविकास आयुक्त सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी द्वारा स्टेशन परिसर में की गई व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी की जा रही थी। स्टेशन परिसर में प्रतिनियुक्त सभी चिकित्सक, पैरामेडिक स्टॉफ, पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ अपने-अपने कर्तव्य का निर्वहन करते रहे। इस दौरान पूरे स्टेशन परिसर तथा ट्रेनों को भी सैनिटाइज किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static