बीच सड़क खुदकुशी करने की धमकी दे रहा था युवक, गिरफ्तार करने गए DSP पर चला दी गोली

punjabkesari.in Saturday, Feb 29, 2020 - 11:20 AM (IST)

भागलपुरः बिहार के भागलपुर शहर में वरीय पुलिस अधीक्षक आवास के निकट दिनदहाड़े एक सिरफिरे युवक ने पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पर गोली चला दी, जिसमें वह बाल बाल बच गए।

नगर पुलिस अधीक्षक सुशांत सरोज ने बताया कि एक युवक शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में स्थित तिलकामांझी की प्रतिमा के ऊपर चढ़ देशी पिस्तौल लहरा कर हंगामा कर रहा था। वहीं पुलिस दल युवक को गिरफ्तार करने गया तो उन्हें देखते ही वह स्वयं को गोली मारकर खुदकुशी करने की धमकी देने लगा।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस दौरान मौके पर मौजूद नगर पुलिस उपाधीक्षक राजवंश सिंह जब युवक को पकड़ने के लिए प्रतिमा की ओर बढ़े तो उसने उनपर गोली चला दी। हालांकि, वह बाल-बाल बच गए। बाद में अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। युवक के पास से एक देशी पिस्तौल एवं कुछ कारतूस मिले है।

नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान अनिल कुमार मंडल के रूप में हुई है, जो बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर इलाके का रहने वाला है। युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static