पुलिस मुख्यालय के सामने युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, जानिए क्या है मामला
punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 05:04 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में उस समय हड़कप मच गया जब एक युवक ने पुलिस मुख्यालय के सामने आत्महत्या करने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस ने कोई बढ़ी घटना होने से मौके को संभाल लिया।
जानकारी के अनुसार, बेली रोड स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय के सामने युवक राजीव ब्रम्हर्षि ने अपने कपड़ों में आग लगा ली। यह देखकर पुलिस कर्मी युवक की तरफ दौड़े। उन्होंने युवक के कपड़ों से आग बुझाई और उसे गिरफ्तार कर अपनी हिरासत में ले लिया। जब युवक से ऐसा करने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि पुलिस ने उसके भाई सहित कई लोगों को बिना वजह झूठे केस में फंसा दिया है।
युवक का कहना है कि उसने इस आत्महत्या की खबर का पहले ही फेसबुक पर ऐलान कर दिया था। बता दें कि युवक ने खुद को हिन्दु पुत्र संगठन का संरक्षक बताया है। फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

डोभाल ने अमेरिका के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मिले से की मुलाकात

Chanakya Niti: गरीब नहीं रहना चाहते हैं तो मानें आचार्य चाणक्य की ये बात

पुलिसवालों को टारगेट करने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश, खंडवा-खरगोन समेत प्रदेश की 5 पुलिस लाइनों से उड़ाया था लाखों का माल

गाली-गलौज करने के बाद ई-रिक्शा चालक ने पुलिस को घुमाया गली-गली (देखें Video)