अतरौलिया विधानसभा चुनाव के पिछले परिणामों पर एक नजर

punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2017 - 02:11 PM (IST)

अतरौलिया विधानसभा संख्या- 343
आंकड़े 16वीं विधानसभा चुनाव 2012 के अनुसार

आज़मगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाली विधानसभा संख्या 343 है अतरौलिया । वर्ष 2012 के आंकड़ों के मुताबिक इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 23 हजार 579 है। जिसमें पुरुष मतदाताओँ की संख्या 1 लाख 76 हजार 670 है। जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 46 हजार 899 है। सीट के अस्तित्व में आने के बाद से अब तक सिर्फ एक बार विधानसभा चुनाव हुआ है। जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तो जीत मिली। जबकि बीएसपी का प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहा। इस बार समाजवादी पार्टी के लिए मुश्किल की घड़ी है। क्योंकि चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी में दो फाड़ हो चुके हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इस बाह इस क्षेत्र की जनता किस पार्टी के प्रत्याशी पर विश्वास जताती है।
              
आइए नजर डालते हैं पिछले विधानसभा चुनाव के परिणामों पर-
16वीं विधानसभा चुनाव 2012 के नतीजे

16वीं विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के संग्राम यादव ने बहुजन समाज पार्टी सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा को हराया था। एसबीएसपी के राजेश यादव तीसरे स्थान पर रहे थे। जबकि जेपीएस के रामकिशुन को सिर्फ 04.74 फीसदी मतों के साथ रहना पड़ा था।
                
UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें