मीरापुर विधानसभा चुनाव के पिछले परिणामों पर एक नजर

punjabkesari.in Sunday, Dec 25, 2016 - 09:43 PM (IST)

मीरापुर विधानसभा संख्या-16
मुजफ्फरनगर जिले के अंतर्गत आने वाली विधानसभा संख्या 16 है मीरापुर। साल 2012 के आंकड़ों के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 73 हजार 2 सौ 26 है। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 49 हजार 209 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 24 हजार 4 है। इस सीट को भी 2008 में ही स्वीकृति मिली। और अब तक सिर्फ एक ही विधानसभा चुनाव हुआ जिसमें बीएसपी का कब्जा रहा। इस बार कौन इस सीट पर कब्जा जमाएगा, ये तो चुनावों के नतीजों के बाद ही साफ हो पाएगा। लेकिन सभी राजनैतिक दल इस सीट पर जीतने की जोर आजमाइशें करने लगे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि सीट के दूसरे विधानसभा चुनावों में जनता किस दल के प्रत्याशी को विधानसभा में भेजेगी।

               

विधानसभा के पिछले परिणाम पर एक नजर-
16वीं विधानसभा चुनाव 2012 के नतीजे

16 वीं लोकसभा यानि साल 2012 के विधानसभा चुनावों में मीरापुर से बीएसपी के जमिल अहमद कासमी ने रालोद के मिथिलेश पाल को पराजित किया। बीजेपी के प्रत्याशी वीरपाल निर्वल तीसरे स्थान पर रहे थे। जबकि समाजवादी पार्टी के मेहराजुद्दीन 12.49 प्रतिशत वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहे थे।

               

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें