सैयदरज़ा विधानसभा चुनाव के पिछले परिणामों पर एक नजर

punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2017 - 02:02 PM (IST)

सैयदरज़ा विधानसभा संख्या- 382
आंकड़े 16वीं विधानसभा चुनाव 2012 के अनुसार

चंदौली जिले के अंतर्गत आने वाली विधानभा संख्या 382 है सैयदरज़ विधानसभा । वर्ष 2012 के आंकड़ों के मुताबिक इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 99 हजार 216 है। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 64 हजार 934 है। जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 34 हजार 262 है। सीट के अस्तित्व में आने के बाद से अब तक सिर्फ एक बार ही विधानसभा चुनाव हुआ है । जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी को मनोज कुमार जीत मिली थी। जबकि दूसरे स्थान पर पीएमएसपी के बृजेश सिंहदूसरे स्थान पर रहे थे। इस सीट पर इस बार कौन बाजी मारेगा कहना मुश्किल है। देखना दिलचलस्प होगा कि इस बार यहां की जनता किस पार्टी के प्रत्याशी पर विश्वास जताती है।
               
आइए नजर डालते हैं पिछले विधानसभा चुनाव के परिणामों पर-
16वीं विधानसभा चुनाव 2012 के नतीजे

16वीं विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कुमार ने जीत हासिल की थी। उन्होने पीएसएसपी के बृजेश सिंह को हराया था। वहीं बहुजन समाज पार्टी के शारदा प्रसाद तीसरे स्थान पर रहे थे। जबकि समाजवादी पार्टी के रामशंकर सिंह को चौथे स्थान पर रहना पड़ा था।
                
UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें