‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में हाई ड्रामा! तुलसी का पासपोर्ट चोरी, परिधि की पोल खोलेगी शोभा

punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 04:47 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का:  क्योंकि सास भी कभी बहू थी में इस वक्त एक नया और जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। अमेरिका जाने की तैयारी कर रही तुलसी का पासपोर्ट अचानक गायब हो जाता है, जिससे पूरे घर में हड़कंप मच जाता है। इस चौंकाने वाली घटना के पीछे परिधि का हाथ माना जा रहा है, जिसे शोभा रंगे हाथों पकड़ने की तैयारी में है। वहीं, नॉयना की चाल भी सामने आने वाली है, जो मिहिर के साथ तुलसी की अमेरिका यात्रा को रोकने की कोशिश कर रही है। अब देखना यह है कि इस साजिश का पर्दाफाश कब और कैसे होगा और तुलसी अपनी मंजिल तक पहुंच पाएंगी या नहीं।

पासपोर्ट चोरी से मचा हंगामा
जब तुलसी अमेरिका जाने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर लेती है, तभी उसका पासपोर्ट रहस्यमय तरीके से गायब हो जाता है। घर में सभी लोग परेशान हो जाते हैं कि आखिर तुलसी का पासपोर्ट कहां गया। इसी बीच मिहिर पर नॉयना दबाव बनाती है कि वो अकेले अमेरिका जाए, क्योंकि यह इवेंट उसके करियर के लिए बहुत अहम है। 

परिधि की साजिश आई सामने
जल्द ही खुलासा होगा कि पासपोर्ट चोरी किसी और ने नहीं, बल्कि परिधि ने की है। परिधि नॉयना से फोन पर बात करते हुए बताती है कि उसने तुलसी का पासपोर्ट गायब कर दिया है ताकि वो अमेरिका न जा सके। यह सुनकर नॉयना खुश हो जाती है, लेकिन यह खुशी ज्यादा देर टिकने वाली नहीं है, क्योंकि आगे कहानी में बड़ा मोड़ आने वाला है।

शोभा को होता है शक, शुरू होती है खोजबीन
उधर, शोभा को परिधि के अजीब बर्ताव पर शक होने लगता है। वो घर की तलाशी लेती है और सबके सामने परिधि से सवाल पूछती है। हालांकि, पासपोर्ट उसे नहीं मिलता, लेकिन शोभा को अब पक्का यकीन हो जाता है कि परिधि ही इस ड्रामे की असली मास्टरमाइंड है।

नॉयना का प्लान हुआ फेल
तुलसी के पासपोर्ट चोरी होने के बावजूद नॉयना का गेमप्लान सफल नहीं हो पाता। शो में दिखाया जाएगा कि तुलसी अमेरिका न जाकर वीडियो कॉल के ज़रिए इस खास इवेंट में शामिल होती है। इस दौरान उसकी बातचीत किसी और से नहीं बल्कि बिल गेट्स से होगी, जो इस ट्रैक को और दिलचस्प बना देगा।

दर्शकों के लिए आने वाला है बड़ा ट्विस्ट
शो के अपकमिंग एपिसोड्स में दर्शकों को कई चौंकाने वाले पल देखने को मिलेंगे — एक तरफ तुलसी की ईमानदारी और आत्मविश्वास, तो दूसरी तरफ परिधि और नॉयना की चालें। अब देखना दिलचस्प होगा कि शोभा आखिर कैसे परिधि की साजिश को सबके सामने लाती है और तुलसी इस मुश्किल से कैसे बाहर निकलती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

static