हिमाचल में भूस्खलन से शहीद हुआ UP का लाल रितेश, आज पैतृक गांव पहुंचेगा शव, गांव में पसरा मातम

punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 01:18 PM (IST)

प्रतापगढ़ः कहते हैं कि वीर जवानों का बॉर्डर पर जाना देशवासियों को जितना सुख देता है उतना ही दुख उनका इस जगत से जाना यानि कि शहीद होना होता है। शहीदों के आवास के साथ ही पूरे देश में मातम पसर जाता है। ताजा दुखद मामला  हिमाचल प्रदेश से है। जहां प्राकृतिक आपदा भूस्खलन की चपेट में आकर उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ के लाल रमेश शहीद हो गया। यह दुखद खबर गांव में आग की तरह फैल गई और पल भर में ही हंसते-खेलते घर में मानो ग्रहण लग गया और गांव में मातम पसर गया। अंतिम संस्कार को शहीद जवान का शव आज शनिवार को उनके पैतृक गांव पूरेभैया पहुंचेगा।

बता दें कि अंतू इलाके के रहने वाले सेना के जवान रितेश पाल महज 32 के थे। वह 2010 में सेना में भर्ती हुए और सेना की इंजीनियरिंग कोर में नायब थे। उनकी तैनाती हिमाचल के कुल्लू मनाली में थी। जहां शुक्रवार की सुबह बारिश के कारण सड़क बाधित हो गई थी। लिहाजा वह अपने साथियों के साथ जेसीबी से सड़क ठीक करने में लगे थे।  तभी भूस्खलन के कारण उनके ऊपर टूटकर पहाड़ गिर पड़ा और वह जेसीबी समेत गहरी खाई में गिर गए और उनकी मौत हो गई। जब परिजनों को उनके मौत की सूचना दी गई तो सभी सन्न रह गए और गांव भर में मातम पसर गया है। शहीद जवान रितेश का छोटा भाई भी सेना में है।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi