गढ़वा में डायरिया की चपेट में आने से 1 व्यक्ति की मौत, अन्य 6 लोगों की हालत गंभीर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 04:59 PM (IST)

गढ़वाः झारखंड के गढ़वा जिले में लोग डायरिया प्रकोप से जूझ रहे हैं। जिसके कारण 1 व्यक्ति की मौैत हो गई है और 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार यह घटना पिछले गुरुवार की है। जिले के कोरियाडीह टोला में लोग डायरिया से पीड़ित हैं। जहां डायरिया से अधिक प्रभावित होने पर रवि प्रजापति की शुक्रवार को मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से पीड़ित 6 लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडी में ही चल रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझिआंव के चिकित्सा प्रभारी डा. कमलेश कुमार ने बताया कि डायरिया पीड़ित मरीजों का समुचित इलाज किया जा रहा है। अब सभी मरीजों की स्थिति खतरे से बाहर है।

गांव के मुखिया ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी और उनसे अनुरोध किया कि वह गांव के लोगों को गांव में कैंप लगाकर डायरिया से बचाव के सुझाव बताएं। मझिआंव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डा. कमलेश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार की शाम से ही गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया गया। साथ ही गामीणों को साफ-सफाई पर ध्यान देने तथा पानी को उबाल कर पीने की सलाह दी गई।

Ajay kumar