रांचीः 5 महिलाओं को डायन बताकर उतारा था मौत के घाट, 11 दोषियों को आजीवन कारावास

punjabkesari.in Thursday, Aug 02, 2018 - 02:06 PM (IST)

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के मांडर इलाके में डायन बताकर पांच वृद्ध महिलाओं की हत्या करने के मामले में गुरुवार को फैसला सुनाया गया। इस मामले में कोर्ट ने 11 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 

इसके अतिरिक्त दो अन्य नाबालिग आरोपियों की सुनवाई डुमरदगा स्थित बाल कोर्ट में चल रही है। एससीएसटी के स्पेशल जज एसएस प्रसाद की अदालत ने इस मामले में 25 जुलाई को सुनवाई पूरी कर गुरुवार को फैसला सुनाया है।

गौरतलब है कि 8 अगस्त 2015 को मदनी खलखो, तेतरी खलखो, अतवलिया खलखो, जनसता टोप्पो और रूफिया खलखो को ग्रामीणों द्वारा डायन बताकर मौत के घाट उतार दिया गया था। 

prachi