झारखंडः राज्य सरकार को मिली बड़ी सफलता, 11 राज्यों को घोषित किया गया ओडीएफ

punjabkesari.in Friday, Jul 27, 2018 - 12:50 PM (IST)

रांची: झारखंड में राज्य सरकार को अपने प्रयासों में सफलता हासिल हो रही है। सरकार के द्वारा पिछले काफी समय से राज्य के सभी जिलों को ओडीएफ बनाने के भरसक प्रयास किए जा रहे थे। इसी के चलते राज्य के 11 जिले ओडीएफ घोषित कर दिए गए हैं। 

जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार स्वच्छता अभियान को लेकर पिछले काफी समय से काम कर रही है। इसी के चलते सरकार के हाथ बड़ी सफलता लगी है। राज्य के 24 जिलों में से 11 जिलों को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है। इसके साथ ही अन्य जिलों को ओडीएफ बनाने को लेकर सरकार के द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है। इस पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का कहना है कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन बापू को श्रद्धांजलि स्वरूप स्वच्छ झारखंड भेंट करने के अभियान में सब लोग पूरी तरह से जुटे हुए हैं। 

सीएम का कहना है कि स्वच्छ झारखंड का सपना तभी साकार होगा जब इसमें आम लोगों की भागीदारी भी होगी। सरकार के प्रयासों के द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में झारखंड लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। रघुवर दास का कहना है कि हमारे द्वारा कोशिश की जा रही है कि झारखंड स्वच्छता के मामले में अव्वल राज्य बने। 


 

Nitika