विस चुनावः दूसरे चरण में 16 उम्मीदवारों ने वापस लिया नाम, अब 260 प्रत्याशी आजमाएंगे किस्मत

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 10:47 AM (IST)

रांचीः झारखंड में दूसरे चरण में 20 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में नाम वापस लिए जाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 260 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं, जिनके भाग्य का फैसला 7 दिसंबर को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद हो जाएगा।

राज्य निवार्चन कार्यालय सूत्रों ने बताया कि 7 दिसंबर 2019 को दूसरे चरण में 20 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नाम वापस लिए जाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। इस दौरान कुल 16 उम्मीदवारों ने अपने-अपने नाम वापस लिए हैं, जिससे इन सीटों पर प्रत्याशियों की संख्या 206 रह गई है। टिकट काटे जाने से नाराज होकर मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ पूर्व मंत्री सरयू राय के निर्दलीय मैदान में उतरने से हॉट सीट बनी जमशेदपुर पूर्व से चार, जमशेदपुर पश्चिम से दो, सिमडेगा (सुरक्षित) से दो तथा चाईबासा (सु), मंझगांव (सु), जगन्नाथपुर (सु), मनोहरपुर (सु), मांडर (सु), तोरपा (सु), खूंटी (सु) और सिसई (सु) से एक-एक उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए हैं।

सीट नाम वापस उम्मीदवारों की संख्या
बहरागोड़ा 00 14
घाटशिला 00 16
पोटका 00 10
जुगसलाई 00 10
जमशेदपुर पूर्वी 04 20
जमशेदपुर पश्चिमी 02 20
सरायकेला 00 07
खरसावां 00 16
चाईबासा 01 13
मझगांव 01 16
जगन्नाथपुर 01 13
मनोहरपुर 01 14
चक्रधरपुर 00 12
तमाड़ 00 17
मांडर 01 13
सिसई 01 10
सिमडेगा 02 11
कोलेबिरा 00 09
खूंटी 01 11
तोरपा 01 08
कुल 16 260


सूत्रों ने बताया कि नाम वापस लिए जाने के बाद बहरागोड़ा विधानसभा सीट से 14, घाटशिला (सु) से 16, पोटका (सु) से 10, जुगसलाई (सु) से 10, जमशेदपुर पूर्व से 20, जमशेदपुर पश्चिम से 20, सरायकेला (सु) से सात, खरसावां से 16, चाईबासा (सु) से 13 और मझगांव (सु) से 16 उम्मीदवार मैदान मे रह गए हैं। इसी तरह जगन्नाथपुर (सु) से 13, मनोहरपुर (सु) से 14, चक्रधरपुर (सु) से 12, तमाड़ (सु) से 17, मांडर (सु) से 13, तोरपा (सु) से आठ, खूंटी (सु) से 11, सिसई (सु) से 10, सिमडेगा से 11 और कोलिबेरा (सु) सीट से नौ उम्मीदवार किस्मत आजमाएंगे।

गौरतलब है कि है कि दूसरे चरण विधानसभा चुनाव की अधिसूचना 11 नवंबर 2019 को जारी होते ही उम्मीदवारों के नामांकन-पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। पर्चा भरने की अंतिम तिथि 18 नवंबर, नामांकन पत्रों की जांच की तिथि 19 नवंबर, नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 21 नवंबर थी। इस चरण में सात दिसंबर को मतदान और मतों की गिनती 23 दिसंबर को होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static